Kolkata Metro: अब मेट्रो से जा पाएंगे कोलकाता एयरपोर्ट, इस महीने शुरू होगी सर्विस | Sanmarg

Kolkata Metro: अब मेट्रो से जा पाएंगे कोलकाता एयरपोर्ट, इस महीने शुरू होगी सर्विस

Kolkata-airport-metro

कोलकाता: कोलकाता का एयरपोर्ट मेट्रो लिंक दिसंबर 2024 में ट्रायल रन के लिए तैयार है। 7 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर नोआपारा से जय हिंद (एयरपोर्ट) स्टेशन तक मार्च 2025 से पूरी तरह संचालन शुरू होने की योजना है। मेट्रो रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह लिंक येलो लाइन के पहले चरण का हिस्सा है, जो अंततः बारासात को कोलकाता से जोड़ेगा। मेट्रो रेलवे के मुख्य अभियंता देविंदर कुमार ने बताया कि ट्रायल से पहले 250 फायर डोर्स लगाए जा रहे हैं। जय हिंद स्टेशन पर सीढ़ियों और प्लेटफॉर्म के फर्श का काम पूरा हो चुका है, जबकि ट्रैवलेटर लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फायरफाइटिंग सिस्टम को चालू करना और राज्य अग्निशमन विभाग से स्वीकृति लेना भी प्राथमिकता है।

यात्रियों के लिए सुविधाजनक कनेक्टिविटी
यह मेट्रो लिंक कोलकाता के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। नोआपारा इंटरचेंज के जरिए तीन प्रमुख लाइनों से एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकेगा:

  1. ब्लू लाइन (न्यू गरिया-डाक्शिनेश्वर): एस्प्लानेड पर ग्रीन लाइन से कनेक्शन।
  2. ऑरेंज लाइन (रूबी-न्यू गरिया): नोआपारा से एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी।

यह परियोजना न केवल शहरवासियों बल्कि कोलकाता आने वाले यात्रियों के लिए भी सफर को आसान और तेज बनाएगी। टैक्सी के झंझट से बचते हुए यात्री सीधे मेट्रो का उपयोग कर सकेंगे। एयरपोर्ट मेट्रो लिंक का संचालन कोलकाता के परिवहन ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। मार्च 2025 के लक्ष्य के साथ, यह परियोजना कोलकाता में शहरी गतिशीलता का नया अध्याय शुरू करेगी।

रिया सिंह

Visited 28,523 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
15
1

Leave a Reply

ऊपर