कोलकाता: 1984 के 24 अक्टूबर को केवल 3.4 किलोमीटर के रास्ते में एस्प्लानेड से भवानीपुर के बीच सेवा शुरू करने के बाद, कोलकाता मेट्रो आज 40 साल का हो रहा है। भवानीपुर स्टेशन का नाम अब नेताजी भवन रखा गया है। एक महीने पहले ही चक्ररेल के 40 वर्ष पूरे हुए थे, और अब मेट्रो की बारी है।
कार्यक्रम की योजना
आगामी 24 अक्टूबर को मेट्रो अपनी चार दशकों की यात्रा पूरी करेगा। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए मेट्रो के अधिकारियों ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। मेट्रो की शुरुआती 3.4 किलोमीटर की यात्रा अब 58.4 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है, जिसमें दमोदम से टालिगंज तक का मार्ग शामिल है, और इसके विस्तार के साथ न्यू गार्डिया और दक्षिणेश्वर तक भी मेट्रो सेवा पहुंच चुकी है।
मेट्रो का महत्व
चार दशकों में, मेट्रो शहर के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसे ध्यान में रखते हुए, 18 से 24 अक्टूबर तक एक सप्ताह भर के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें विशेष लोगो, कई प्रदर्शनी, हेरिटेज वॉक और वाकाथन शामिल हैं। इन आयोजनों के माध्यम से मेट्रो की प्रगति को दर्शाने के साथ ही यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे कोलकाता मेट्रो सार्वजनिक परिवहन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा और जीवन रेखा बन गया है। मेट्रो के अधिकारी इस पर कई डॉक्यूमेंट्रीज भी प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। रेल प्रेमी संगठन भी इस अवसर पर कई योजनाएं लेकर आ रहे हैं।