कोलकाता: इस बार के केन्द्रीय बजट में ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना को गति देने के लिए आवंटन राशि बढ़ा दी गयी है। केंद्र सरकार ने इस बार बजट की आवंटित राशि 906 करोड़ कर दी है जो कि पिछले बजट में 600 करोड़ रुपये थी। सूत्रों के अनुसार इस बार मेट्रो रेल के दमदम एयरपोर्ट-न्यू गरिया वाया राजारहाट परियोजना के लिए 41 करोड़ रुपये अधिक आवंटित किए गए हैं। पिछली बार 1750 करोड़ आवंटित थे जो कि बढ़कर 1791.39 करोड़ रुपये हो गए हैं। इसके अलावा जोका-बीबीडी बाग वाया माझेरहाट मेट्रो की भी आवंटित राशि को बढ़ाया गया है। उक्त परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित राशि में वृद्धि की गयी हैं। पिछली बार यह राशि 800 करोड़ रुपये थी जो इल बार बढ़कर 1208.61 करोड़ हो गई है। हालाँकि, विपक्ष का दावा है कि बजट में आवंटन में कुल वृद्धि पर्याप्त नहीं है। इसे लेकर विरोध पहले ही किया जा चुका है। संयोग से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर हमेशा से पूरे देश की नजर रही है। हावड़ा में गंगा के नीचे पहले से ही मेट्रो चल रही है जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। हालाँकि, पूरे प्रोजेक्ट पर अब भी बहुत काम बाकी है। अब देखना यह है कि केंद्र के नये आवंटन में बढ़ोतरी की घोषणा से काम में कितनी तेजी आती है।
kolkata metro: मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब यात्रियों को मिलेगी….
Visited 21,798 times, 1 visit(s) today
Good step in public interest.
The howrah sealdah metro must complete as fast as possible, I am so pissed to see the progress of metro. Looks like they are sleeping.
The howrah sealdah metro must complete as fast as possible, I am so pissed to see the progress of metro. Looks like they are sleeping.
बी टी रोड मेट्रो का क्या हुआ