कोलकाता : काली पूजा और दिवाली के अवसर पर महानगर में करीब 5 हजार पुलिस कर्मी महानगर के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे। लालबाजार सूत्रों के अनुसार गुरुवार को 21 डीसी रैंक के अधिकारी और 35 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सड़कों पर तैनात रहेंगे। काली पूजा और दिवाली पर महानगर में 500 जगहों पर पुलिस पिकेट बैठायी गयी है।
लालबाजार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीडी की दस टीमें सादे पोशाक में विभिन्न इलाकों में नजरदारी रखेगी। कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर्स मिराज खालिद ने बताया कि दिवाली की रात पटाखा जलाने और आतिशबाजी के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना न घटे, यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी इलाके के सभी बड़े आवासनों का दौरा कर स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
काली पूजा व दिवाली की रात नियत समय के बाद पटाखा जलाने वालों पर नजरदारी रखने के लिए कोलकाता पुलिस की मोटरसाइकिल टीम सभी इलाकों का दौरा करेगी। सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति है। इसके अलावा विभिन्न गलियों में ऑटो के जरिए पुलिस टहलदारी करेगी। आतिशबाजी के दौरान आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग द्वारा सभी डिविजन में दमकल तैनात किए जाएंगे। साथ ही पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी।