बलात्कार-हत्या के विरुद्ध जूनियर डॉक्टर्स का बड़ा प्रदर्शन, 2 अक्टूबर को मेघा रैली | Sanmarg

बलात्कार-हत्या के विरुद्ध जूनियर डॉक्टर्स का बड़ा प्रदर्शन, 2 अक्टूबर को मेघा रैली

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने 2 अक्टूबर को कोलकाता में एक बड़ी रैली आयोजित करने का ऐलान किया है, जिसमें वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करेंगे। जूनियर डॉक्टर देबाशीष हलदर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के पूर्व, 29 सितंबर को राज्यभर में विरोध रैलियों का आयोजन किया जाएगा। मेगा रैली कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक होगी और इसका समापन एक सार्वजनिक बैठक में होगा। इस सम्मेलन में वरिष्ठ और कनिष्ठ डॉक्टरों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि पहले उन्हें कई स्थानों पर सामूहिक सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली थी। 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम में डॉक्टर का शव मिलने के बाद से जूनियर डॉक्टरों ने ‘काम बंद’ किया था। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है।

Visited 165 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर