कोलकाता से अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस की उड़ानें 3 दिसंबर से फिर से शुरू होंगी | Sanmarg

कोलकाता से अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस की उड़ानें 3 दिसंबर से फिर से शुरू होंगी

कोलकाता : मलेशिया एयरलाइंस 2 दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के साथ महामारी के बाद कोलकाता से जुड़ने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन बनने जा रही है। फिलहाल, केवल एयर एशिया कोलकाता और कुआलालंपुर के बीच सीधी उड़ानें संचालित कर रही है। यह मलेशियाई एयरलाइंस का 1998 और 2005 के बाद तीसरी बार कोलकाता आना होगा। दोनों बार एयरलाइन ने एक साल के भीतर ही अपनी सेवाएं वापस ले ली थीं। शहर के यात्रा व्यापार समुदाय ने एयरलाइन की वापसी को लेकर उत्साह व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि इस बार यह लंबे समय तक चलेगी।

सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करेगी : ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्वी अध्यक्ष अंजनी धानुका ने कहा कि एयरलाइन कुआलालंपुर और कोलकाता के बीच सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करेगी। आगमन की उड़ान एमएच- 184 सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार की रात 11.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। प्रस्थान की उड़ान एमएच- 185 मंगलवार, बुधवार, शनिवार, रविवार और सोमवार की रात 12.10 बजे रवाना होगी। मलेशिया एयरलाइंस के आगमन से जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के पश्चिमी तट के लिए बेहतर किराए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोग सिंगापुर एयरलाइंस का उपयोग करते हैं। मलेशिया एयरलाइंस के आने से 15% तक सस्ते किराए की संभावना है।

9 शहरों से जोड़ती है कुआलालंपुर को : महामारी के कारण भी एयरलाइन को भारी नुकसान हुआ, लेकिन अब यह धीरे-धीरे उबर रही है और अपने परिचालन का विस्तार कर रही है। मलेशिया एयरलाइंस वर्तमान में कुआलालंपुर को सीधे भारत के 9 शहरों नई दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, अमृतसर, तिरुवनंतपुरम और अहमदाबाद से जोड़ती है। कोलकाता-कुआलालंपुर उड़ानों के जुड़ने के बाद, एयरलाइन के पास भारत और मलेशिया के बीच 71 साप्ताहिक उड़ानें होंगी। मलेशिया एविएशन ग्रुप (मैग) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमद लुकमान मोहम्मद आजमी ने कहा कि भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और हम अपने नेटवर्क को बढ़ाकर और उड़ानों की संख्या बढ़ाकर बेहतरीन यात्रा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय समिति के सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा कि मलेशिया एयरलाइंस की वापसी कोलकाता के लिए महत्वपूर्ण है और इससे अन्य एयरलाइंस को भी शहर में अवसर देखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, “यात्रा व्यापार समुदाय एयरलाइन का समर्थन करेगा और उम्मीद है कि यह न केवल कुआलालंपुर बल्कि मलेशिया और उसके आगे के अन्य गंतव्यों से भी जुड़ सकेगी।”

 

1.मलेशिया एयरलाइंस की वापसी : मलेशिया एयरलाइंस 2 दिसंबर को महामारी के बाद कोलकाता से जुड़ने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन बनेगी, जो कुआलालंपुर और कोलकाता के बीच सीधी उड़ानें संचालित करेगी।

2. उड़ान शेड्यूल : एयरलाइन सप्ताह में पांच बार बोइंग 737-800 विमान के साथ उड़ानें संचालित करेगी। आगमन उड़ान एमएच 184 रात 11.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी और प्रस्थान उड़ान एमएच 185 रात 12.10 बजे रवाना होगी।

3.िस्तारित नेटवर्क : कोलकाता की उड़ानों के साथ, मलेशिया एयरलाइंस अब भारत और मलेशिया के बीच 71 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जिनमें पहले से ही नौ भारतीय शहरों से सीधी कनेक्टिविटी है।

4.ट्रैवल कम्युनिटी की प्रतिक्रिया : यात्रा व्यापार समुदाय ने मलेशिया एयरलाइंस की वापसी का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह लंबी अवधि तक चलेगी, जिससे अन्य एयरलाइंस भी कोलकाता में अवसर देख सकती है।

5.कम किराए की उम्मीद : मलेशिया एयरलाइंस के आगमन से जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के पश्चिमी तट के लिए सिंगापुर एयरलाइंस की तुलना में 15% तक सस्ते किराए की उम्मीद की जा रही है।

Visited 321 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
1

Leave a Reply

ऊपर