कोलकाता एयरपोर्ट पर बम धमकी, 7 विमानों में मचा हड़कंप | Sanmarg

कोलकाता एयरपोर्ट पर बम धमकी, 7 विमानों में मचा हड़कंप

Bomb threat Kolkata airport

कोलकाता : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को बम की झूठी सूचना के चलते हड़कंप मच गया। हवाईअड्डे पर आने-जाने वाले कम से कम सात विमानों में बम रखने की धमकी दी गई थी। हालांकि, बाद में यह जानकारी झूठी साबित हुई। हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, यह मामला सोमवार दोपहर लगभग 2:45 बजे सामने आया, जब सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से धमकी की सूचना फैलाई गई। इस जानकारी के अनुसार, कोलकाता हवाईअड्डे से जुड़े सात विमानों में बम रखा गया था। इनमें से पांच विमान इंडिगो के और दो विस्तारा के थे। हवाईअड्डा सुरक्षा कर्मियों को तुरंत सतर्क किया गया। लेकिन, किसी भी विमान में बम जैसी कोई चीज नहीं पाई गई। सभी जानकारी झूठी थी। धमकी देने वाले सोशल मीडिया उपयोगकर्ता का प्रोफाइल नाम ‘आई वन्ना स्लिट योर थ्रोट’ था, जिसका अर्थ है ‘मैं आपका गला काटना चाहता हूं’। बम की धमकी फैलते ही हवाईअड्डे की ‘बम थ्रेट असेसमेंट कमिटी’ ने आपात बैठक बुलाई। इस कमिटी के अध्यक्ष दुमदुम हवाईअड्डे के निदेशक हैं। बैठक के बाद, बम की धमकी को ‘अनिश्चित’ श्रेणी में रखा गया, लेकिन किसी भी खतरे से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। हवाईअड्डा अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्थिति से निपटने के लिए विशेष उपाय किए, ताकि कोई यात्री भयभीत न हो। हाल के दिनों में देश भर में ऐसे बम की झूठी सूचनाओं की बढ़ती घटनाओं से चिंता उत्पन्न हुई है, जिसके चलते 15 दिनों में 400 से अधिक उड़ानों पर इसका असर पड़ा है।

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर