चीन से जुड़े आर्ट और कल्चर को समझने के लिए बंगाल से 12 आर्टिस्ट और स्कॉलर कुनमिंग पहुंचे, किया यूननान यूनिवर्सिटी का दौरा | Sanmarg

चीन से जुड़े आर्ट और कल्चर को समझने के लिए बंगाल से 12 आर्टिस्ट और स्कॉलर कुनमिंग पहुंचे, किया यूननान यूनिवर्सिटी का दौरा

नेहा सिंह

कोलकाता/ कुनमिंग : चीन के आर्ट और कल्चर को समझने के लिए बंगाल से 12 सदस्यीय टीम कुनमिंग पहुंची। इस टीम में आर्ट, कल्चर , शिक्षा, भाषाओं में हिन्दी, बांग्ला और चीनी भाषा की समझ रखने वाले अपने – अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा प्रतिनिधि शामिल थे । सोमवार को पहुँचने के बाद यूननान में उनके लिए सांग्रिला यूननान प्रोविंस में एक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । यहां लगभग 100 की संख्या में चीनी आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया किया जो कि डान्स के माध्यम से प्रकृति व मानव जीवन को दर्शाया गया था तथा इसके महत्व को बताया गया था। सभी फोक डांस कर रहे थे।

आर्ट कल्चर को लेकर बेहद उत्साहित दिखे दोनों ओर के प्रतिनिधि

मंगलवार को यूननान यूनिवर्सिटी में डेलीगेशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था । यूनिवर्सिटी की ओर से यूननान आर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूननान मिंजु यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर और स्टूडेंट्स मौजूद थे । यहां पर इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड एक्सचेंज विभाग और स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन के शिक्षक व स्टूडेंट्स ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस मौक़े पर हाऊ यूँफेंग , डायरेक्टर , ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड एक्सचेंज , चेन वेंटिंग, को ऑर्डिनेटर , ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन ने यूनिवर्सिटी के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया । चीन के यूननान प्रांत के कुनमिंग शहर में स्थित एक प्रमुख विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1922 में हुई थी और यह चीन के पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। यूननान यूनिवर्सिटी विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए प्रसिद्ध है। यह चीन के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है।

यूनिवर्सिटी में दोनों ओर के प्रतिनिधियों ने किया परफॉर्म

यूननान यूनिवर्सिटी का मुख्य कैंपस कुनमिंग में स्थित है, जो अपनी खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता और सुखद जलवायु के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर दोनों ओर से आर्ट और म्यूजिक से जुड़े आर्टिस्ट ने साथ में परफॉर्म किया । विश्वविद्यालय विज्ञान, इंजीनियरिंग, सामाजिक विज्ञान, कानून, शिक्षा, प्रबंधन, और कला सहित विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में स्नातक, परास्नातक, और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है। यूननान यूनिवर्सिटी विभिन्न अनुसंधान क्षेत्रों में सक्रिय है और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान परियोजनाओं में भाग लेती है। यूननान प्रांत में कई जातीय समूह रहते हैं, और विश्वविद्यालय में भी इस सांस्कृतिक विविधता का प्रतिबिंब देखा जा सकता है। यूननान यूनिवर्सिटी अपने उच्च शैक्षिक मानकों, अनुसंधान क्षमताओं, और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती है, जो इसे उच्च शिक्षा के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाती है।

कोलकाता के लोगों के लिए यूननान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के फायदे

यूननान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने से छात्रों को एक अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होता है, जो उनकी शैक्षिक और व्यावसायिक विकास के लिए लाभदायक हो सकता है। यह उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है और उन्हें विभिन्न संस्कृतियों और दृष्टिकोणों को समझने में मदद करता है। यूननान यूनिवर्सिटी चीन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करती है। छात्रों को आधुनिक अनुसंधान सुविधाओं और संसाधनों का उपयोग करने का अवसर मिलता है, जो उनके शैक्षिक और पेशेवर विकास में सहायक होता है। यूननान यूनिवर्सिटी में विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों को अपनी रुचि और करियर लक्ष्य के अनुसार पाठ्यक्रम चुनने की स्वतंत्रता मिलती है। हिन्दी और बांग्ला के अलावा अब तमिल भी पढ़ाई जा रही है।

कल्चरल एंड क्रिएटिव पार्क विजिट

यहां पर पार्क और आर्ट गैलरी को देखने के बाद आर्टिस्ट और पूरी टीम कल्चरल और क्रिएटिव पार्क देखने गई। यहां एक परफॉरमेंस का आयोजन किया गया था । दोनों ओर के प्रतिनिधियों ने एक साथ परफॉर्म किया। चाइनीज़ सॉंग हो या इण्डियन डांस फॉर्म दोनों ओर से फोक सॉंग और डांस पेश किया गया । इस टीम को कोलकाता से ही तेंगुअन उर्फ जगदीश , स्टाफ मेम्बर , कोलकाता में चीनी कॉन्सुलेट लेकर कुनमिंग आये थे। बंगाल से आये प्रतिनिधियों में कवित्री अनुराधा मंजुमदार, इण्डियन क्लासिकल डांसर अर्नब बंदोपाध्याय, क्लासिकल और बॉलीवुड कोरियोग्राफर शाश्वत रंजन जोशी , असिस्टेंट प्रोफ़ेसर , टैगोर यूनिवर्सिटी, सुभेंदु घोषाल , रवींद्र कुमार , चाइनीज़ लैंग्वेज टीचर , सुभाष कुमार ठाकुर रशियन लैंग्वेज प्रोफ़ेसर, साईंज्योति सिद्धातरण गार्निक, डायरेक्टर, फ़ोटोग्राफ़र, सिंगर एंड सॉंग राइटर मौसमी हुसैन , ओईशी भट्टाचार्य, क्लासिकल डांसर , श्रीतपा चक्रवर्ती , असिस्टेंट प्रोफ़ेसर , टैगोर यूनिवर्सिटी, श्रीजाता हज़रा, चाइनीज़ लैंग्वेज टीचर , सैंट जॉन स्कूल शामिल थे। सभी से कोलकाता में चाइना के कॉन्सुल जनरल शू वाई को धन्यवाद कहा। चीन के कुनमिन में सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।

 

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर