बड़ाबाजार में मिनी बस ने 4 महिलाओं को रौंदा. एक की मौत | Sanmarg

बड़ाबाजार में मिनी बस ने 4 महिलाओं को रौंदा. एक की मौत

हादसे में घायल अन्य तीन महिलाओं की हालत गंभीर

मिनी बस की टक्कर से पुलिस की स्कूटी भी हुई क्षतिग्रस्त

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बड़ाबाजार में दिनदहाड़े तेज रफ्तार मिनी बस ने 4 महिला राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गयी और तीन महिलाएं बुरी तरह घायल हो गयीं। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड व कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग की है। मृतका का नाम नाजो बीबी (60) है। वह हावड़ा के सांकराइल की रहनेवाली थी। घायलों के नाम रमेला देवी (60), निशा मेहता (64) और निकिता केजरीवाल (37) हैं। इनमें से रमेला कोलकाता के एसबीकेवी सरणी, निशान हावड़ा के लिलुआ और निकिता ओडिशा के झारसुगुड़ा की रहनेवाली है। घायलों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त मिनी बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम विश्वनाथ विश्वास (60) है। वह उत्तर 24 परगना के हाबरा का रहनेवाला है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 12 बजे ओडिशा के झारसुगुड़ा से कपड़ा की खरीददारी करने के लिए निकिता केजरीवाल अपने परिवार के साथ बड़ाबाजार आयी थी। वह अपने पति और और डेढ़ साल के बच्चे के साथ आयी थी। वह जब पैदल ही बड़ाबाजार थाना से स्ट्रैंड रोड की तरफ जा रही थी तभी सियालदह से मालीपांचघड़ा रूट की मिनी बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खोकर उसे टक्कर मार दी। इस दौरान महिला ने गोद में मौजूद अपने बच्चे को फुटपाथ की तरफ फेंक दिया। वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को पकड़ लिया। निकिता को कुचलने से पहले बस ड्राइवर ने सड़क किनारे से गुजर रही नाजो बीबी, निशा मेहता और रमेला देवी को भी कुचल दिया था। हादसे में नाजो के शरीर में कई चोटें आयी थीं। वहीं निशा और निकिता के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आयी। निशा की नाक टूट गयी। वहीं रमेला देवी के दोनों पैर और कमर में चोट आयी है। महिलाओं को टक्कर मारने के बाद बस ने वहां खड़ी हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के कांस्टेबल की स्कूटी को भी कुचल दिया और फिर बै‌र‌िकेड से टकारकर रूक गयी। बस से बचने के लिए वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कांस्टेबल ने फुटपाथ पर भागकर अपनी जान बचायी। बस द्वारा महिलाओं को कुचले जाने पर वहां मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को पहले स्थानीय विशुद्धानंद अस्पताल और ‌बाद में मेडिकल कॉलेज व अस्पचाल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने नाजो बीबी को मृत घोषित कर दिया। इस बीच बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने अभियुक्त बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

मेरी आंखों के सामने बस ने महिलाओं को रौंद दिया

स्थानीय विजय श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 12 बजे जब वह एमजी रोड व कलाकार स्ट्रीट स्थित फुटपाथ पर खड़े थे तभी उन्होंने देखा कि सियालदह से हावड़ा की तरफ जा रही मिनी बस ने पहले सड़क किनारे से गुजर रही महिलाओं को कुचल दिया। बस की टक्कर से फुटपाथ पर लगी रेलिंग और दीवार टूट गयी। यही नहीं, एक महिला के बाद लागातर बस ड्राइवर ने 4 महिलाओं को कुचल दिया। अंत में पुलिस कर्मी की स्कूटी को कुचलते हुए बैरिकेड से टकराकर बस रूक गयी। ऐसा लगा रहा था मानो बस का ब्रेक फेल हो गया है। घटना के बाद बस ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया। वह नशे में नहीं था। विजय ने बताया कि एक महिला की गोद में बच्चा था। उन्होंने बच्चे की जान बचाने के लिए उसे फुटपाथ की तरफ फेंक दिया जिसे स्थानीय लोगों ने लपक लिया। बच्चे को भी हल्की चोट आयी है।

Visited 25 times, 25 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर