दक्षिण कोलकाता के कई हिस्सों में 18 जनवरी को बाधित रहेगी जलापूर्ति सेवा | Sanmarg

दक्षिण कोलकाता के कई हिस्सों में 18 जनवरी को बाधित रहेगी जलापूर्ति सेवा

KMC

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गार्डनरिच वाटर वर्क्स ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत के कारण 18 जनवरी, शनिवार को दक्षिण कोलाकाता में पेय जलापूर्ति सेवा बाधित रहेगी। मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि 18 जनवरी की सुबह 9 बजे से अगले दिन 19 जनवरी की सुबह 6 बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। गार्डनरिच वाटर वर्क्स ट्रीटमेंट प्लांट के मरम्मत कार्य के कारण दक्षिण कोलकाता के कालीघाट, रानीकुठी, गरिया, चेतला, गोल्फग्रीन, नेताजीनगर, बेहला, सिरीटी, बांसद्रोणी, गार्डनरिच, गांधी मैदान, टॉलीगंज, महेशतल्ला, बजबज, प्रफुल्ल पार्क और अन्य क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित होगी। निगम के अनुसार 18 जनवरी की सुबह 10 बजे के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत कार्य चलने के कारण कोलकाता नगर निगम अंतर्गत बोरो 8, बोरो 9 के आंशिक कुछ इलाके, बोरो 10 और बोरो 11, 12 और 15 के कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि, रविवार की सुबह से यह स्थिति सामान्य हो जाएगी। पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए निगम द्वारा प्रभावित इलाकों में वाटर टैंकर की व्यवस्था की जाएगी।

Visited 635 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर