![sidharth](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_lossy,ret_img/https://sanmarg.in/wp-content/uploads/2025/01/ps5052g8_sidharth_625x300_09_January_25.jpg)
नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, और सिडनाज का जादू आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आपको लगेगा कि सिद्धार्थ शुक्ला वापस आ गए हैं।
वीडियो में दिखे सिद्धार्थ की हूबहू नकल करने वाले चंदन
यह वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन का है, जिनकी शक्ल, बॉडी और तकरार करने का अंदाज बिल्कुल सिद्धार्थ से मिलता है। वीडियो में चंदन ने सिद्धार्थ की तरह ही बोलने और उनके तीखे तेवरों की नकल करने की कोशिश की है, जो फैंस को एक पल के लिए धोखा दे देती है। चंदन की हर एक बात, हर एक हरकत में सिद्धार्थ की छवि साफ दिखाई देती है, और फैंस इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए हैं।
फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
चंदन के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। लोग कमेंट्स में कह रहे हैं, “कोई शहनाज को ये वीडियो दिखाओ, शायद वो अपने सिद्धार्थ को महसूस कर पाएं।” सिद्धार्थ की यादों से जुड़े फैंस ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है और सिद्धार्थ के प्रति अपनी भावनाओं का इज़हार किया है। सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका जादू और फैंस के दिलों में उनकी जगह आज भी कायम है।