दो अवैध हथियार कारखाने के मालिक सहित 4 गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ के साथ की छापेमारी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ऑटो पार्ट्स की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध हथियार कारखाने का कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। घटना बिहार के मधुबनी जिले के खुटावना बाजार की है। कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर वहां से दुकान के मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम इस्तियाक आलम, इफ्तिखार आलम और राजकुमार चौधरी हैं। इनमें से इस्तियाक और इफ्तिखार दुकान के मालिक हैं और रिश्ते में भाई हैं। वहीं राजकुमार हथियार बनाने का काम करता था। अभियुक्तों के पास से 24 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, एक लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के मधुबनी जिले में अवैध हथियार कारखाना चलाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर मधुबनी के खुटावना बाजार स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में छापामारी की। दुकान के सामने हिस्से में ऑटो पार्ट्स बेचा जाता था। वहीं अंदर में लेथ मशीन चलायी जा रही थी। वहां से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले रॉ मेटेरियल बरामद किये गये हैं। वहां से दुकान के दो मालिक इस्तियाक आलम और इफ्तिखार आलम सहित तीन लोगों को पकड़ा गया। उन लोगों की निशानदेही पर कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने खुटावना थानांतर्गत झांजपट्टी गांव स्थित राजू कुमार साह के घर में छापामारी की। वहां पर चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। वहां से 24 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल और अन्य सामान बरामद किये गये हैं। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उन्होंने बनाये गये हथियारों की कहां-कहां सप्लाई की थी।