विधाननगर : दमदम के शेठ बागान में घर तोड़ने के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम सुनील मंडल है। वह दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाके का निवासी था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को घर तोड़ने का काम शुरू किया गया। इसी दौरान घर का एक हिस्सा गिर गया जिससे मलबे के नीचे दबने के कारण मजदूर की मौत हो गयी। इसे लेकर लोगोें का आरोप है कि घर तोड़ने के दौरान किसी सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस सही तरीके से मकान तोड़ने का काम चल रहा था या नहीं इन सभी विषय को लेकर पूछताछ कर रही है।
Visited 6 times, 1 visit(s) today