नई दिल्ली: अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले दो मैच में जीत के बाद भारत का अगला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ होगा। यह मैच रविवार(28 जनवरी) को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। ‘सुपर सिक्स’ में जगह पक्की करने वाली भारतीय टीम ने इससे पहले अपने दो ग्रुप मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया था। अब ग्रुप के अंतिम मैच टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच भारतीय टीम जीतेगी तो ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी।
टीम इंडिया का लगातार शानदार प्रदर्शन
वहीं, अमेरिकी को अपने शुरूआती मैच में आयरलैंड और बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा दबाव में रखा, वहीं उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम ने आयरलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ जरा भी गलती नहीं की। बता दें कि ग्रुप ए और बी से तथा ग्रुप सी और डी से शीर्ष तीन टीम ‘सुपर सिक्स’ के लिए क्वालीफाई करती हैं।
नमन तिवारी, सौम्य पांडे और मुशीर से उम्मीदें बढ़ी
अंडर-19 विश्व कप में बायें हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने शुरू में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वहीं बायें हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे के पास गेंद को टर्न कराने की क्षमता है। वह दो मैच में 7 विकेट लेकर अबतक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज किये हैं। तीसरे नंबर के बल्लेबाज मुशीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर काफी उम्मीदें जगा दी हैं और वह भी अपने बड़े भाई सरफराज की तरह रनों का अंबार लगाने की कोशिश करेंगे। भारतीयों को परेशान करने के लिए अमेरिका को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहले दो मैच में उसके बल्लेबाजों ने उसे निराश किया। आयरलैंड के खिलाफ टीम 105 रन पर सिमट गयी थी।