कोलकाता: T20 विश्व कप 2024 जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम की स्वदेश वापसी हो चुकी है। टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पहुंची पहुंची, टीम इंडिया के लिए एक स्पेशल बस का अरेंजमेंट किया गया।
टीम इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर पहले इमिग्रेशन से संबधित कार्यवाही की। इसके बाद वह आईटीसी मौर्य होटल पहुंची। टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने जा रहे हैं।
भारतीय टीम की एक झलक देखने के लिए कई फैन्स दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले ही पहुंच गए थे। टीम इंडिया जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली तो फैन्स भी इंडिया-इंडिया के नारे लगाते हुए नजर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम के कई खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है। वहीं रोहित शर्मा तो ट्रॉफी लहराते हुए भी नजर आए, इसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। बारबाडोस में टी20 कप कप फाइनल 2024 में साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने 29 जून को 7 रनों से हराया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट करीब सुबह 6 बजे (4 जुलाई) दिल्ली पहुंची। जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली पहुंची तो फैन्स का जोश देखने लायक था। कई फैन्स तो ऐसे थे जो देर रात से ही एयरपोर्ट के आसपास पहुंच गए थे, ताकि वह चैम्पियन खिलाड़ियों का दीदार कर सकें।
ITC मौर्य में भी ग्रैंड वेलकम भारतीय क्रिकेट टीम जब एयरपोर्ट से ITC मौर्य होटल पहुंची तो खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम हुआ। वीडियो में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ भी देखे जा सकते हैं। जय शाह और रोहित शर्मा ने की विक्ट्री परेड के लिए खास अपील BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सचिव जय शाह ने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया के लिए होनी वाली विक्ट्री परेड में हमारे साथ शामिल हों।’ जय शाह ने आगे लिखा- हमारे साथ जश्न मनाने के लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, तारीख याद रखें।
VIDEO | Captain Rohit Sharma (@ImRo45) showcases the #T20WorldCup trophy at Delhi airport as Team India arrives from Barbados.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/84eNVC6pTy
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
वहीं रोहित शर्मा ने भी इस विक्ट्री परेड को लेकर एक भावुक अपील कर डाली। रोहित ने अपने पोस्ट में लिखा- हम आप सभी के साथ इस खास पल को इंजॉय करना चाहते हैं तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विक्ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं। इसी तरह का रोड शो 17 साल पहले भी कराया गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2007 में साउथ अफ्रीका में शुरुआती टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार (29 जून) को हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इस खिताब पर कब्जा किया था।
Travelling with the prestigious 🏆 on the way back home! 😍
🎥 WATCH: #TeamIndia were in excellent company during their memorable travel day ✈️👌 – By @RajalArora #T20WorldCup pic.twitter.com/0ivb9m9Zp1
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024