World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड की पहली बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन | Sanmarg

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड की पहली बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन

लखनऊ: विश्वकप में नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज मैच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुना है। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम अगर इस मैच को जीतने में कामयाब होती है, तो वो सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाएगी।

अफगानिस्तान का पलड़ा भारी

विश्व कप में अफगानिस्तान टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें से 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना किया है। वहीं, नीदरलैंड की टीम ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना किया है। नीदरलैंड की टीम को टॉप-4 की रेस से बाहर ही है, लेकिन अफगानिस्तान यदि ये मैच जीतने में कामयाब होता है, तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ेंगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम : वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

 

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर