IPL 2024: अब ऐसी दिखेगी KKR की नई जर्सी | Sanmarg

IPL 2024: अब ऐसी दिखेगी KKR की नई जर्सी

कोलकाता: 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2024 में अपना पहला लीग मैच खेलेगी। इससे पहले टीम नये अवतार पर ग्राउंड पर आने के लिए तैयार हो गई है। टीम की ओर से IPL 2024 के लिए नई जर्सी का अनावरण किया गया। शानदार पर्पल और सुनहरा रंग जर्सी का शोभा बढ़ा रहा है। KKR के CEO वेंकी मैसूर और टी20 के लिए केकेआर के स्पॉनशर ड्रीम 11 के मुख्य विपणन अधिकारी विक्रांत मुदलियार ने सोमवार(18 मार्च) को जर्सी का अनावरण किया।

CEO वेंकी मैसूर ने जर्सी का किया अनावरण

कार्यक्रम के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि टीम के लिए 2011-17 तक एक खिलाड़ी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2012-14 में दो खिताब जीतकर उन्होंने केकेआर को एक सफल फ्रेंचाइजी नहीं बल्कि KKR ने उन्हें एक सफल कप्तान बनाया। गौतम ने कहा “मैंने कोलकाता नाइट राइडर्स को सफल नहीं बनाया, यह केकेआर था जिसने मुझे एक सफल कप्तान बनाया। केकेआर का मतलब जुनून, ईमानदारी, बलिदान और निस्वार्थता है। मैं शाहरुख खान और वेंकी मैसूर (सीईओ) को धन्यवाद देता हूं। शाहरुख ने मुझे ईमानदारी सिखाई , गरिमा, और हर किसी के प्रति निष्पक्ष होना सिखाया। गंभीर ने आगे कहा ”मैं आपको एक बात का आश्वासन दे सकता हूं – हम अपने गौरव के लिए लड़ेंगे, हम आपके गौरव के लिए, आपकी खुशी के लिए और आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लड़ेंगे।”

ये भी पढ़ें: IPL 2024: KKR में वापसी के बाद बोले गौतम गंभीर, शाहरुख से बातचीत का किया खुलासा

ट्रॉफी उठाने के लिए उत्सुक- अय्यर

गौतम गंभीर के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी मैच विजेता हैं और वह इस सीजन में शानदार खेल दिखाने के लिए उत्सुक हैं। अय्यर ने कहा “मुझे लगता है कि टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से मैच विजेता हैं और उन्होंने इसे पहले भी साबित किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस सीजन में टीम बेहतरीन खेल दिखाकर फाइनल में ट्रॉफी उठाने के लिए उत्सुक है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2024 टीम:

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।

 

Visited 337 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर