नई दिल्ली : महिला क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली टेस्ट जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन और दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इस दौरान उसके लिए ताहिल मैग्राथ ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। मूनी ने 40 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में टीम 261 रन बनाकर ढेर हो गई। ताहिला ने दूसरी पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए। इस दौरान 10 चौके लगाए। टीम के लिए एलिस पैरी ने 45 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए पहली पारी में पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 16 ओवरों में 53 रन दिए। वहीं स्नेह राणा ने 22.4 ओवरों में 56 रन देकर 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को 2 विकेट मिले। दूसरी पारी में स्नेह ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 22 ओवरों में 63 रन दिए। राजेश्वर गायकवाड़ और हरमनप्रीत ने भी दो-दो विकेट लिए। पूजा को एक विकेट मिला।
टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 406 रन बनाए थे। ओपनर मंधाना ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए। उन्होंने 12 चौके लगाए। शैफाली वर्मा ने 40 रनों की अहम पारी खेली। ऋचा घोष ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके लगाए। जेमिमा रोड्रिगेज ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 78 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने 47 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला था
मंधाना ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। ऋचा 13 रन बनाकर आउट हो गई थीं। वहीं जेमिमा ने नाबाद 12 रन बनाए। इस तरह भारत ने मुंबई टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया।