‘भारतीय टीम को अगला ‘युवराज’ जल्द मिलेगा’ | Sanmarg

‘भारतीय टीम को अगला ‘युवराज’ जल्द मिलेगा’

दीपक राम
कोलकाता : क्रिकेट में आप कोई बड़ा रिकॉर्ड भूल सकते हैं, लेकिन युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 6 गेंदों में 6 छक्कों को भूलना थोड़ा मुश्किल है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए भी वह दिन बेहद ही खराब था। युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 विश्व कप में 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे। इसके बाद से अब तक भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाजी ऐसी करामात नहीं कर सका है। अब सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम में युवराज जैसा कोई बल्लेबाज है। इसका जवाब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह ने खुद दिया है। दरअसल युवराज सिंह शनिवार को महानगर कोलकाता पहुंचे थे। यहां उन्होंने मर्लिन राइज-स्पोर्ट्स रिपब्लिक में ‘युवराज सिंह सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस’ (युवाओं को क्रिकेट प्रशिक्षण देने वाली संस्था) का उद्घाटन किया। युवराज सिंह मौजूदा भारतीय टीम के किस खिलाड़ी में अपने आपको देखते हैं ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल के क्रिकेट को देखें तो भारतीय टीम में कई युवा चेहरे हैं जो टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें एक नाम है शिवम दुबे। जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की जीत दिलायी। शिवम समेत कुछ खिलाड़ी हैं जो जल्द भारतीय टीम को अगले युवराज के रूप में मिल सकते है।
इन बाएं हाथ के बल्लेबाजों से उम्मीद : युवराज ने कहा कि हाल ही में हम विश्व कप हारे हैं। भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। सामने टी-20 विश्व कप है। भारतीय टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज आये हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें शिवम दुबे, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। इनसे काफी उम्मीदें है। युवराज ने कहा कि शिवम, तिलक और यशस्वी ये भारतीय टीम के वे बल्लेबाज हैं जिनमें टीम को जिताने की पूरी छमता है। कोहली-रोहित की टी-20 टीम में वापसी गलत नहीं : रोहित और कोहली के टी-20 टीम में शामिल करने से बहस शुरू हो गयी है कि यह प्रगतिशील कदम है या नहीं। इसपर युवराज सिंह ने किशोर कुमार के मशहूर गाने से अपनी राय बयां करते हुए कहा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’। उनकी इस प्रतिक्रिया ने आलोचकों की अनदेखी और अपने काम के प्रति समर्पित बने रहने के अहमियत बयां की। युवराज ने कहा कि ऐसा इसलिये क्योंकि वे सभी तीनों प्रारूप में खेलते हैं और वे 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। अगर आप तीनों प्रारूपों में खेलते हो तो आपको अपने कार्यभार का ध्यान रखना होगा। यह चयनकर्ताओं के लिए एक प्रश्न है।
ये रहेगा पछतावा : युवराज ने भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभायी है लेकिन बतौर क्रिकेटर उन्हें एक चीज का पछतावा है कि वह और अधिक टेस्ट मैच खेल सकते थे। पूर्व बायें हाथ के बल्लेबाज को अब भी लगता है कि वह 40 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल सकते थे। उन्होंने कहा कि एक ही पछतावा है कि मैं और अधिक टेस्ट खेल सकता था। मैंने 40 टेस्ट खेले और 45 टेस्ट के लिए 12वां खिलाड़ी था। उन्होंने कहा कि वह वो युग था जिसमें वीरेंद्र सहवाग को पारी का आगाज करना पड़ा। दादा (सौरव गांगुली) कप्तान थे, फिर वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर खेलते थे। टीम में जगह बनाना मुश्किल था। लेकिन मैंने ‘टीम मैन’ के तौर पर हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया, यह मेरे लिए ज्यादा अहम है।
रणबीर को चाहते हैं अपने बायोपिक में : लंबे वक्त से युवराज सिंह की बायोपिक को लेकर चर्चा चल रही है। इसी बीच कोलकाता पहुंचे युवराज ने अपनी बायोपिक पर भी बात की। भारतीय विश्व विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ देखी। इसे देखने के बाद युवी ने कहा कि वह अपनी बायोपिक में रणबीर कपूर को मुख्य भूमिका में देखना चाहते हैं। बेशक, उन्होंने साथ ही कहा कि यह पूरी तरह से उनकी इच्छा है, लेकिन अंत में निर्देशक जो भी तय करेंगे, वही होगा। यह पहली बार नहीं है जब युवराज की बायोपिक पर चर्चा हुई हो। हालांकि युवराज की बायोपिक कब आएगी इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा।

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर