CUET 2025 में होंगे बड़े बदलाव, UGC अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान | Sanmarg

CUET 2025 में होंगे बड़े बदलाव, UGC अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली – वर्तमान समय में देश की अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कराया जाता है। UG और PG पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए CUET क्लियर करना आवश्यक हो गया है। इसके बिना अच्छी यूनिवर्सिटी एडमिशन नहीं दे रहीं है। आपको बता दें कि CUET 2025 में विद्यार्थियों को कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह बदलाव परीक्षा पैटर्न, सिलेबस या परीक्षा प्रक्रिया को लेकर हो सकता है।

 

क्या कहा यूजीसी अध्यक्ष ने ?

यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार CUET UG और CUET PG के ऑपरेशन की समीक्षा की जाएगी। इसकी समीक्षा करने के ‌लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम द्वारा की गई समीक्षा के बाद उनके सुझाव के आधार पर बदलाव करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ” पिछले वर्षों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर, सीयूईटी देने वाले छात्रों के लिए अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार करना भी आवश्यक है। इसी भावना से, यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेक्षज्ञ समिति का गठन किया है।” उन्होंने आगे कहा क‌ि आयोग जल्द ही सीयूईटी-पीजी 2025 को आयोजित करने के लिए संशोधित दिशा-‌ निर्देंश का एक प्रस्ताव जारी करेगा, जिसमें संस्‍थानों, शिक्षकों,अभिभावकों और विद्यार्थियों से सुझाव मांगे जाएंगे।

Visited 37 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर