नारियल : खूबसूरती का खजाना | Sanmarg

नारियल : खूबसूरती का खजाना

कोलकाता : नारियल ऊपर से सख्त, अंदर से नर्म अपने अंदर इतने गुणों को समेटे हुए है। सेहत और सुंदरता के लिए नारियल का प्रयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है। नारियल मानव के लिए प्रकृति की अनुपम भेंट है। नारियल का गूदा, तेल और मलाई सभी ही सुंदरता निखारने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।

● नरम-मुलायम, निखरी त्वचा के लिए नारियल तेल बहुत उपयुक्त है क्योंकि नारियल तेल त्वचा के अंदर आसानी और जल्दी से समा जाता है। रूखी, खुरदरी और झुर्रियों वाली त्वचा को चिकना बनाने में भी नारियल उपयुक्त है।

● बालों को पोषण देता है नारियल तेल। बालों की जड़ों पर हल्का गर्म तेल हल्के उंगलियों के पोरों से लगाने पर बाल मजबूत और काले भी रहते हैं।

● नारियल का गूदा चेहरे की त्वचा के लिए उत्तम फेस मास्क है। चेहरे पर नारियल के गूदे का लेप लगाएं 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें, फिर चेहरा धो लें। त्वचा जवां और तरोताजा नजर आएगी।

● नारियल के तेल से मालिश कर स्नान करने से त्वचा नरम मुलायम बनती है।

● सर्दियों में नारियल तेल होंठों पर लगाएं होंठ नमी युक्त भी रहेंगे और मुलायम भी।

● फटी एड़ियों के लिए वैसलीन में नारियल तेल मिलाकर रात्रि में एडिय़ों पर लगाएं। एडिय़ों का फटना ठीक हो जाएगा।

● नींबू के आधे छिलके में छोटा आधा चम्मच नारियल तेल डालें और चेहरे गर्दन पर उसे घुमा दें। मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा।

 

Visited 207 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर