Dum Dum Railway Station पर पटरी से उतरी ट्रेन | Sanmarg

Dum Dum Railway Station पर पटरी से उतरी ट्रेन

कोलकाता : शनिवार सुबह 9:50 पर दमदम स्टेशन के पांच नंबर ट्रैक पर कल्याणी-माझेरहाट डाउन ट्रेन संख्या 602067 ट्रेन का एक कमरा पटरी से उतर गया। घटना के कारण यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन का रफ्तार धीमा होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। दरअसल, ट्रेन के पांच नंबर डिब्बे का चक्का ट्रेन के लाइन से नीचे आ गिरी। इसके बाद घटना की जानकारी रेल विभाग को दी गई, जहां रेल विभाग के कर्मचारी 2 घंटे के मशक्कत के बाद 11:30 बजे के भीतर डिरेल हुए ट्रेन को पटरी पर ले आए एवं यातायात फिर से चालू कर दी गई। घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल छा गया था। हालांकि यह दुर्घटना कैसे हुई रेल विभाग इसकी जांच पड़ताल में जुटी है।

Visited 195 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर