कोलकाता : राज्य के दो विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर जो जटिलता तैयार हुई थी, गुरुवार को राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस ने खुद ही वह जटिलता समाप्त की। उन्होंने शपथ ग्रहण का रास्ता भी बता दिया और कहा कि सायंतिका बंद्योपाध्याय व रेयात हुसैन सरकार के शपथ ग्रहण में कोई बाधा नहीं है। इसकी जिम्मेदारी राज्यपाल ने डिप्टी स्पीकर आशीष बंद्योपाध्याय को सौंपी है। उनकी मौजूदगी में ही विधानसभा में दोनों विधायक शपथ ले सकते हैं। संविधान के अनुसार, चुनाव में जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को राज्यपाल की उपस्थिति में शपथ ग्रहण करना होता है। अगर वह किसी को इसके लिये मनोनीत करते हैं तो उनकी मौजूदगी में भी शपथ ग्रहण संभव है। उसी नियम के अनुसार राज्यपाल ने डिप्टी स्पीकर को शपथ ग्रहण के लिये मनोनीत किया है। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। इस बारे में विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि उनके पास अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आयी है। अगर आती है तो शुक्रवार को बीए कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा होगी। वहीं इस पर सायंतिका बनर्जी ने ‘सत्यमेव जयते’ कहा। बता दें कि बरानगर से तृणमूल की सायंतिका बनर्जी और भगवानगोला से रेयात हुसैन सरकार उपनिर्वाचन में जीत हासिल की। राज्यपाल ने उन दोनों को 26 जून को राजभवन में आकर शपथ लेने को कहा था मगर दोनों ने यह कह कर जाने से इनकार कर दिया कि उन्हें जानकारी नहीं है कि राजभवन में उन्हें कौन शपथ दिलाने वाला है। इसके बाद से ही दोनों विधानसभा में अपनी शपथ की मांग को लेकर विधानसभा के परिसर में धरना पर बैठ गए थे।