अब मलय घटक के करीबी ईडी के निशाने पर | Sanmarg

अब मलय घटक के करीबी ईडी के निशाने पर

Fallback Image

पार्षद के पति को दिल्ली में पेश होने का निर्देश
कुछ व्यवसायी भी आये ईडी के स्कैनर पर
सन्मार्ग संवाददाता
आसनसोल : कोयला तस्करी मामले में मंत्री मलय घटक को घेरने के लिए ईडी ने अब उनके करीबियों को भी तलब करना शुरू कर दिया है। उन्हें गत साेमवार को नोटिस देकर 19 जून को दिल्ली कार्यालय में बुलाया गया है। इसी बीच, ईडी इस बार पूछताछ का दायरा बढ़ाते हुए मंत्री मलय घटक के करीबियों को भी बुला रही है। इस बार मंत्री के काफी करीबी शंकर चक्रवर्ती सहित 3 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है। सभी को अगले सप्ताह कोयला तस्करी मामले में पेश होने का निर्देश दिया गया है। आसनसोल के कई अन्य व्यवसायी भी ईडी के निशाने पर है। जल्द ही इन्हें भी बुलाया जा सकता है।
नवंबर में भी ईडी ने उन्हें किया था तलब
शंकर चक्रवर्ती आसनसोल नगर निगम के वार्ड नम्बर 55 की पार्षद दीपा चक्रवर्ती के पति हैं। शंकर चक्रवर्ती को ईडी ने पिछले नवंबर माह में भी बुलाया था लेकिन बीमारी का हवाला देते हुए वे पूछताछ में हाजिर नहीं हुए थे। बीमारी के कारण वे नवंबर माह के बाद से आसनसोल में कम ही दिख रहे हैं। उनके परिवार के लोगों का दावा है कि वे इलाज के लिए बाहर हैं। वहीं ईडी ने इस बार पार्षद पति को छोड़कर अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा है। हालांकि इस बार नोटिस मिलने से राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है। वहीं इस मुद्दे पर हर तरफ चुप्पी छाई है। उल्लेखनीय है कि इस बार ईडी के बुलावे पर मंत्री मलय घटक 19 जून को दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में पहले ही गुहार लगायी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि उन्हें समय देकर बुलाया जाए। साथ ही मलय घटक को कहा कि वह ईडी की जांच में सहयोग करे। ईडी इस बार मंत्री से पूछताछ करने से पहले उनके करीबी रह चुके कुछ अन्य लोगों से पूछताछ करना चाहती है।

Visited 172 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर