– सबूत मिटाने के लिए विधायक ने मोबाइल फेंका तलाब में
– मोबाइल की तलाशी के दौरान सीबीआई ने 6 बैग किया बरामद
– भर्ती घोटाला से जुड़े अहम दस्तावेज होने का संदेह
मुर्शिदाबाद : तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवनकृष्ण साहा के घर सीबीआई का तलाशी अभियान करीब 31 घंटे से अधिक समय से जारी है। साथ ही विधायक से पूछताछ भी चल रही है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के हाथ कुछ अहम जानकारियां लगी हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीआई अधिकारियों ने गत शुक्रवार दोपहर 12 बजे से विधायक के आंदी आवास में तलाशी शुरू की थी। जानकारी के अनुसार जब सीबीआई के अधिकारी ने अंदर प्रवेश किया था, उस समय विधायक वहां स्थानीय नेतृत्व के साथ बैठक कर रहे थे। सीबीआई के अधिकारियों को देख विधायक ने अपना मोबाइल फोन घर के पीछे तालाब में फेंक दिया। सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार रात ही विधायक के घर के पीछे बने तालाब से पानी निकलवाना शुरू कर दिया था। पानी निकालने के कार्य में तेजी लाने के लिए शनिवार को दो और पंप लगाये गये। वहीं केंद्रीय जांच अधिकारियों ने इस तालाब में शनिवार को तलाशी अभियान जारी रखा। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को विधायक के घर में घुसने के बाद उनका फोन जब्त कर लिया गया था। बाद में उसने किसी तरह फोन लेकर घर की फर्श पर पटक दिया और फिर घर के पीछे तालाब में फेंक दिया। बीती रात से मोटर पंप से तालाब से पानी निकाल कर मोबाइल को निकालने का काम शुरू हो गया है। सुबह भी पानी निकाला जा रहा है। इस बीच जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा विधायक जीवनकृष्ण साहा को रात से ही कड़ी निगरानी में रखा गया था। विधायक जीवनकृष्ण साहा आखिर में टूट गये। जानकारी के अनुसार उन्होंने सीबीआई के सामने अपना मुंह खोल दिया है। एक ओर जहां तालाब से पानी निकाल कर मोबाइल की तलाश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने बड़ंचा विधायक जीवनकृष्ण साहा के घर के पास जंगल से छह बैग बरामद किए हैं जिन्हें पिछले दरवाजे से घर के अंदर ले जाया गया। माना जा रहा है कि बैग में भर्ती से जुड़े कई अहम दस्तावेज हो सकते हैं। इस दौरान विधायक के घर से कई अहम फाइलें, पेन ड्राइव भी जब्त किए जाने की खबर है। वहीं सीबीआई की एक अन्य टीम ने शुक्रवार को विधायक के रघुनाथगंज के पियारापुर गांव स्थित ससुराल में भी छापेमारी की और एक प्रिंटर मशीन, एक लैपटॉप बरामद किया है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई विधायक के घर पर थी और तालाब से पानी निकालने का काम जारी था।
– विरोधियों ने साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मुर्शिदाबाद के विधायक गौरी शंकर घोष ने कहा कि उन्हें शक है कि तृणमूल के कई मौजूदा और पूर्व विधायक इस घोटाले में शामिल हैं। उन्हें विश्वास है कि भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई कई अहम खुलासा कर पायेगी। इस पर अधीर रंजन चौधरी ने विधायक जीवनकृष्ण साहा के घर शुक्रवार दोपहर से चल रही सीबीआई की मैराशन तलाशी के संदर्भ में व्यंग्य करते हुए कहा कि दीदी के कार्यालय में कुछ भी संभव है। वहीं कहा कि जिनके आशीर्वाद से लोग जनप्रतिनिधि बने हैं, वे उन्हें ही ठग रहे हैं। मुर्शिदाबाद के सांसद अबु ताहेर खान ने कहा कि विपक्ष के नेता (शुभेंदु अधिकारी) जो चाहते हैं, उसी रास्ते पर ईडी और सीबीआई चल रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
विधायक का प्रयास नहीं आया काम, सीबीआई के सामने टूटे विधायक
Visited 165 times, 1 visit(s) today