kolkata News: नागेरबाजार में सभी अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर | Sanmarg

kolkata News: नागेरबाजार में सभी अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

विधाननगर : नागेरबाजार फ्लाईओवर के नीचे अवस्थित सभी हॉकरों को हटाया गया। सन्मार्ग में खबर प्रकाशित होने के बाद दक्षिण दमदम नगर पालिका एवं नागेर बाजार थाना पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सन्मार्ग में खबर प्रकाशित होने के उपरांत दक्षिण दमदम नगरपालिका ने कार्रवाई की। मंगलवार को नागेर बाजार चौरस्ता से बांगुर एवेन्यू तक अवैध रूप से कब्जा कर फुटपाथ पर अवस्थित सभी अस्थाई दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। दक्षिण दमदम नगर पालिका से जैसोर रोड के उस स्थान पर अक्सर ही ट्रैफिक व्यवस्था काफी प्रभावित रहती थी। स्थानीय लोगों की शिकायत रहती थी कि शहर का शायद ही कोई फुटपाथ बचा हो जिस पर ठेले, गुमटी आबाद न हो। पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ सब्जी, फल, चाय-पान के ठेले और मांस-मछली की दुकानों के साथ व्यापारियों की जागीर बन गए थे। इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से काम करें, इसलिए यहां हॉकर मुक्त अभियान चलाया गया। कुछ हॉकरों का कहना है कि बिना पुनर्वासन दिए इस तरह अचानक ही हॉकरों को नहीं हटाना चाहिए। इससे रोजी-रोटी प्रभावित होगी। वहीं कुछ लोगों का यह भी सवाल है कि आखिर नगरपालिका को अतिक्रमण हटाने में इतनी देर क्यों हुई।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर