हावड़ा: अगर आप हावड़ा रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं या आने वाले कुछ सप्ताह में करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिये है। रेलवे ब्रिजों के रखरखाव के लिए हावड़ा डिवीजन की रेल सेवाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा डिवीजन में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। हावड़ा में 15 अप्रैल यानी आज से 22 जून तक ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। आपको आगे बताते हैं कि रेलवे ने ये कदम क्यूं उठाया है।
हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड-मेन लाइन पर होगा मेंटेनेंस
बाली में हावड़ा बर्दवान कॉर्ड लाइन और हावड़ा बर्दवान मेन लाइन पर रेल ब्रिज का रखरखाव कार्य किया जाएगा। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा डिवीजन में अधिसूचना जारी की गई है। इस कारण कई ट्रेनों के रूट और टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें: Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावरों की तस्वीर आई सामने
इन ट्रेनों के रूट और टाइमिंग में बदलाव
12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस को बंडेल के रास्ते बर्दवान की ओर मोड़ दिया जाएगा। ट्रेन 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30 अप्रैल, 1, 2 मई को 1.25 बजे बर्दवान में प्रवेश करेगी। 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को भी बंडेल से डायवर्ट किया जाएगा। जो 15, 19, 22, 26, 29 अप्रैल, 3, 6 मई को दोपहर 1.25 बजे बर्दवान में प्रवेश करेगी। 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसंग एक्सप्रेस भी बंडेल से डायवर्ट की जायेगी। जो 17 अप्रैल, 24 अप्रैल, 1 मई को दोपहर 1 बजे बर्दवान में प्रवेश करेगी। 03051 हावड़ा-बर्दवान मेमू ट्रेन को डानकुनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। यह 30 अप्रैल, 1, 2, 3, 6, 7, 8, 9, 10, 14 मई को दोपहर 1:50 बजे हावड़ा से रवाना होगी। 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी। 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 7, 8, 9, 10, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23 मई को 15 मिनट देरी से चलेगी।
ये भी देखें…