कोलकाता : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। इसी बीच, नवान्न में सीएम ममता बनर्जी से भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक उनके बीच लंबी बातचीत हुई है। हालांकि इससे पहले भी सौरभ ने सीएम से सचिवालय में मुलाकात की थी। दीदी और दादा दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं। वहीं चुनाव से पहले यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। अधिकारिक रूप से इस मुलाकात की वजह सामने नहीं आयी है। बुधवार की शाम करीब 5 बजे वह नवान्न में आये और 5.30 में निकल गये। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। भाजपा ने देशभर में पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची पहले ही घोषित कर चुकी है। वहीं तृणमूल भी पीछे नहीं है। बंगाल की 42 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा चल रही है। जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।
मिदनापुर में प्लांट लगा रहे हैं सौरभ
क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा दिखाने के बाद सौरभ गांगुली ने उद्योग के जगत अपना कदम बढ़ा लिया है। सीएम के विदेश सफर में उनकी खास उपस्थिति रही। वहां से उन्होंने अपने उद्योग के बारे में भी घोषणा की। सौरभ गांगुली मिदनापुर में प्लांट लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस संबंध में भी बातचीत हुई होगी।