कोलकाता : दमदम स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग परिचालन के कारण इसके पहले भी यात्रियों को कई दिनों तक परेशानी उठानी पड़ी थी। वहीं फिर पूर्व रेलवे के मुताबिक दमदम के प्लेटफॉर्म नंबर 5 के आधुनिकीकरण और रखरखाव कार्य के लिए लगातार 20 दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। दमदम के प्लेटफॉर्म पर 7 मई तक यानी 480 घंटे तक काम चलेगा। इसके चलते कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट को छोटा करने और बदलने का भी ऐलान किया है। सियालदह के डीआरएम दीपक निगम निरीक्षण करेंगे।
ये ट्रेनें होगी : माझेरहाट-बारासात, बारासात-हसनाबाद, हसनाबाद-बीबीडी बाग, कृष्णानगर लोकल, माझेरहाट-मध्यमग्राम, माझेरहाट-हसनाबाद, हसनाबाद-दमदम, दमदम-बैरकपुर, दमदम – गोबरदंगा, गोबरदंगा-सियालदह, माझेरहाट-हाबरा, माझेरहाट-दत्तपुकुर, सियालदह-बारासात, सियालदह-बैरकपुर, बैरकपुर-बीबीडी बाग आदि है। इसके अलावा कुछ लोकल रूट भी छोटे कर दिए गए हैं। बनगांव-माझेरहाट जो दमदम कंटेनमेंट तक चलेगी। बनगांव-माझेरहाट और हसनाबाद-माझेरहाट लोकल बारासात तक चलेगी। गेदे-माझेरहाट लोकल राणाघाट तक और लक्ष्मीकांतपुर-माझेरहाट लोकल बालीगंज तक चलेगी। इसके अलावा माझेरहाट-हाबरा लोकल बारासात से चलेगी। माझेरहाट-हाबरा लोकल दमदम कंटेनमेंट से मिलेगी। वहीं माझेरहाट-दत्तपुकुर लोकल बालीगंज से खुलेगी। इस ट्रेन को अप कॉर्ड लाइन से डायवर्ट किया जाएगा। पूर्व रेलवे ने यात्रियों को परेशानी को लेकर खेद जताया है।