पूरे की 50 लोकल ट्रेनें रही रद्द
रेलवे का हेल्पलाइन नंबर सियालदह -03323508794, हावड़ा-03326413660
कोलकाता : रेमल का असर रविवार की दोपहर के बाद से तेज होने लगा। इसके पहले से ही राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया। इसके तहत हावड़ा के शालीमार स्टेशन में ट्रेनों को लोहे के चेन से बांधकर ताला लगा दिया गया। इसका खासा असर सियालदह डिविजन के ट्रेन परिसेवा में देखने को मिलेगा। इसे लेकर डिविजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। दरअसल रेलवे की ओर से एक दिन पहले से ही एतियात के तौर पर 50 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया। इसमें हावड़ा से हावड़ा-बंडेल सेक्सन की ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें 9 अप लोकल ट्रेनें शामिल हैं। वहीं बंडेल से हावड़ा सेक्शन की 9 ईएमयू लोकल डाउन ट्रेनें रद्द थी। हावड़ा-सिंगुर-हावड़ा सेक्शन की ईएमयू लोकल 37303 अप और 37304 डाउन रद्द रही। सियालदह डिविजन में लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना, सियालदाह-लक्ष्मीकांतपुर, सियालदाह-कैनिंग, सियालदाह-डायमंड हार्बर भी रद्द है। वहीं सोमवार को ईएमयू लोकल लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना, सियालदाह-लक्ष्मीकांतपुर, सियालदाह-डायमंड हार्बर, सियालदाह-कैनिंग, सियालदाह- सोनारपुर, भी रद्द रही। दूसरी ओर रेमल को देखते हुए गंगा के कीनारे मौजूद लांच को रस्सियों से बांधा गया।
गंगा नदी समेत कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण गत शनिवार से ही हावड़ा से लेकर अहिरीटोला, शिवपुर, हुगली से गुजरनेवाली लांच, धामाकाली से संदेशखाली, बैरकपुर से भी विभिन्न लांच सेवाओं को रद्द किया गया। जो कि आगामी सोमवार तक जारी रहेगा।
हावड़ा में कई इलाकों में बिजली रही गुल: रेमल के कारण हावड़ा में तेज बारिश हो रही थी। इसके साथ ही हावड़ा के कई इलाकों में बिजली गुल थी। इनमें बाली का बेलूड़बाजार, डॉनबोस्को, सालकिया, घुसुड़ी गवर्नमेंट क्वार्टर, शिवपुर, हावड़ा मैदान समेत कई इलाके थे।