कोरोमंडल एक्सप्रेस आज से पटरी पर | Sanmarg

कोरोमंडल एक्सप्रेस आज से पटरी पर

Fallback Image

पांच दिनों के बाद शालीमार से निर्धारित समय 3.20 पर होगी रवाना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोरोमंडल एक्सप्रेस आज से यानी बुधवार से फिर शुरू होगी। ट्रेन पिछले शुक्रवार शाम ओडिशा के बहानगा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उसके पांच दिन बाद बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस फिर शालीमार से चेन्नई के लिए रवाना होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आदित्य ने कहा कि यह ट्रेन पहले के रूट पर चलती रहेगी यानी ट्रेन बुधवार को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर शालीमार से चेन्नई के लिए रवाना होगी। यह बहानगा बाजार स्टेशन के ऊपर से भी गुजरेगी। अप कोरोमंडल एक्सप्रेस पिछले शुक्रवार को इस बहानगा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रेलवे का दावा है कि इस घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है व कई घायल हैं।
शुक्रवार रात हुए हादसे के बाद बचाव कार्य के बाद रेलकर्मियों ने शनिवार रात से ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने का काम शुरू किया। रविवार को रात 10.40 बजे सबसे पहले डाउन लाइन पर मालगाड़ी चलाई गई। इसके बाद रात 11 बजकर 39 मिनट पर दूसरी मालगाड़ी चलाई गई। अप लाइन पर पहली ट्रेन दोपहर 12:05 बजे चली। उस वक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर मौजूद थे। सोमवार सुबह उस स्थान से वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ी। कुछ देर बाद फलकनुमा एक्सप्रेस भी अप लाइन से होकर गुजरी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक सोमवार को रेलवे की मरम्मत का काम पूरा हो गया। उस दिन उस लाइन से 40 से अधिक ट्रेनें चलीं। हालांकि, मौके पर ट्रेन की रफ्तार महज 10 किमी प्रति घंटा थी। मंगलवार को भी उस लाइन पर कई ट्रेनें रद्द की गईं।
आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
बुधवार को रद्द ट्रेनों की संख्या कई है, इनमें विशाखापटनम शालीमार एक्सप्रेस, पुरी शालीमार एक्सप्रेस, पुरी शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शालीमार एक्सप्रेस, तांबरम सांतरागाछी एक्सप्रेस, हैदराबाद शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, विल्लुपुरम पुरुलिया एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हावड़ा मेल व पांडिचेरी हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है।

Visited 196 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर