कोलकाता : पोयला बैशाख के बाद अगले कुछ दिनों में बंगाल में फिर तापमान बढ़ने की संभावना है। कोलकाता समेत जिलों में तापमान बढ़ने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी कर दी है। अलीपुर मौसम विभाग ने राज्य में लू की चेतावनी जारी की है उन्होंने कहा, मंगलवार से दक्षिण बंगाल के जिले में लू चल सकती है। इसके अलावा दक्षिण के अन्य जिलों में तापमान कई डिग्री तक बढ़ सकता है। पूर्व मेदिनीपुर में कल मंगलवार से हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। अगर अगले कुछ दिनों में बारिश या आंधी नहीं आई तो गुरुवार तक दक्षिण बंगाल का तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है। इसी के साथ पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ने की संभावना है। पूर्व मिदनापुर, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, बांकुड़ा और नदिया में भी तापमान 40 के नजदीक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदह में बारिश होने की संभावना है।