दक्षिण 24 परगना के बासंती से दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
कोलकाता : पुराने कपड़े देने के बहाने बुलाकर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। घटना पर्णश्री थाना इलाके की है। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति का बासंती इलाके से उद्धार किया है। उद्धार किये गये व्यक्ति का नाम अपु कुमार राय है। पुलिस ने मामले में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सद्दाम शेख और जाकीर सरकार है। इनमें से सद्दाम बासंती और जाकीर नैजात इलाके का रहनेवाला है। शनिवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 10 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पु लिस के अनुसार पर्णश्री एक्सटेंशन की रहनेवाली संध्या राय ने शुक्रवार को थाने में अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति बुधवार की रात से झिनझिराबाजार इलाके से लापता था। बाद में महिला को उसके पति ने फोन कर कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर 30 हजार रुपये की मांग की। पति के कहने पर महिला ने एक अकाउंट में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी। कोलकाता पुलिस के डीडी और स्थानीय थाने के अधिकारियों की मदद से बासंती इलाके से सद्दाम और जाकीर को गिरफ्तार किया गया। अपृहत व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर हॉकर का काम करता था। कुछ दिनों पहले उसकी पहचान एक महिला से हुई थी। महिला ने उसे सस्ते दर कपड़ा सप्लाई करने की बात कही थी। महिला की बात मानकर वह कपड़ा लेने के लिए कैनिंग पहुंच गया। आरोप है कि वहां पहुंचते ही अभियुक्तों ने उसे बंधक बना लिया और फिरौती के तौर पर रुपये मांगने लगे।