हावड़ा, बर्दवान और गरिया इलाके से पकड़े गये अभियुक्त
क्रिप्टो करेंसी का टोकन बेचने के नाम पर फंसाया था जाल में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने मामले में गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रतन घोष (48), शुभेंदु सिंघा (49), मो.रिपन शेख (34) और रवीन्द्रनाथ राय (53) हैं। चारों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार गत 3 फरवरी 2023 को सुप्रियो कुमार ने इंटाली थाने में 3.25 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी। सुप्रियो ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उसका परिचय अभियुक्तों के साथ हुआ था। आरोप है कि अभियुक्तों ने सुप्रियो से कहा कि उन लोगों ने क्रिप्टो करेंसी का एक टोकन जिसका नाम बिटलाइव टोकन है उसे लांच किया है। उस टोकन में निवेश करने पर उसे काफी मुनाफा होगा। जालसाज की बातों में आकर ठगी के शिकार व्यक्ति ने 3.25 लाख रुपये निवेश कर दिये। आरोप है कि कई महीने बाद भी निवेश किए गए रुपये नहीं मिलने पर उसे ठगी का पता चला और उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रतन और शुभेंदु को हावड़ा, रिपन को बर्दवान एवं रवीन्द्रनाथ को गरिया इलाके से पकड़ा है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर व्यक्ति से ठगे 3.25 लाख
Visited 160 times, 1 visit(s) today