वाराणसी : अंतिम चरण के लिए तहत उत्तर प्रदेश की वाराणसी समेत 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इस चरण के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी लोकसभा सीट की है, जहां से पीएम नरेंद्र मोदी फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर चुनाव में प्रचार में बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगे हुए हैं। इस बीच बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार के दौरान एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खुद मनोज तिवारी ने शेयर किया है, जिसमें उनको बंधक बनाने का दावा किया गया है। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब मनोज तिवारी को काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिये बनाया बंधक।’ इस वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है और वह अपने बेटे को बीजेपी सांसद से मिलवाने के लिए फोन करके बुला रही है।
बेटे को फोन कर बुलाया
जब मनोज तिवारी को काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिये बनाया बंधक #ModiAgainIn2024 pic.twitter.com/U0aliTTmMY
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) May 27, 2024
महिला कहती है कि मनोज तिवारी जी आए हुए हैं और घर आकर बैठे हुए हैं। जल्द दुकान में अंदर आओ, वह बैठे हुए हैं। इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि मनोज तिवारी एक ठेले वाले के साथ खड़े हैं और वह महिला भी वहीं खड़ी है। महिला के साथ एक बच्चा भी खड़ा है और ठेले पर लीची रखा हुआ है। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद हैं और मनोज तिवारी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इसके बाद मनोज तिवारी फिर उसकी दुकान के अंदर जाते हैं और महिला के साथ उसका बेटा सेल्फी लेता है।