कोरोना के JN.1 वेरिएंट का खतरा बरकरार, इस राज्य में सबसे ज्यादा मामले | Sanmarg

कोरोना के JN.1 वेरिएंट का खतरा बरकरार, इस राज्य में सबसे ज्यादा मामले

Fallback Image

नई दिल्ली: कोरोना के मामले देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के देशभर में 263 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। केरल में JN.1 के 133 मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर गोवा है, जहां पर JN.1 के 51 मामले दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि WHO ने कोरोना के JN.1 सब वेरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट बताया है। इसके साथ ही WHO ने कहा कि यह वेरिएंट वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है। हालांकि, हाल के दिनों में कई देशों से कोरोना के इस सब वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार तेजी से बढ़ा है।

कोरोना के 573 नए मामले

मंगलवार(02 जनवरी) को देश में कोरोना के 573 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 4565 हो गई है। हालांकि, सोमवार के मुकाबले नए मामलों की संख्या कम है। सोमवार को 636 मामले सामने आए थे जबकि मरीजों की संख्या 4394 थी। बता दें कि 21 से 27 दिसंबर के दौरान देश में कोविड के 4452 केस आए थे।

JN.1 वेरिएंट के लक्षण ?

अगर कोरोना के JN.1 वेरिएंट की बात करें तो इसके संक्रमितों में फ्लू जैसे लक्षण ही दिख रहे हैं। मरीजों को खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत हो रही है। सांस लेने में परेशानी के मामले नहीं दिख रहे हैं। अस्पतालों में वही मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिन्हें पहले से कोई दूसरी गंभीर बीमारी है। मौतें भी उन लोगों की हो रही है जिनको लिवर, किडनी या हार्ट की गंभीर बीमारी है।

Visited 109 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर