इन बच्चों ने मछली समझ कर पकड़ लिया मगरमच्छ के बच्चे को, इसके बाद जो हुआ…. | Sanmarg

इन बच्चों ने मछली समझ कर पकड़ लिया मगरमच्छ के बच्चे को, इसके बाद जो हुआ….

मिर्ज़ापुर: मिर्ज़ापुर जिले के बसुहरा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुसुआड़ नदी में नहाने गए कुछ बच्चों ने मछली समझकर दो फीट लंबे मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लिया। इसके बाद उसके पैर में रस्सी बांधकर घसीटते हुए घर ले आए। गांव वालों और परिजनों ने जब यह दृश्य देखा तो वह हैरान रह गए और बहुत भयभीत हुए। इसके बाद उन्होंने बच्चों को बहुत डांट-फटकार लगायी। जानकारी ‌मिलने पर पहुंचे ग्राम प्रधान राम आसरे ने मगरमच्छ के बच्चे को पानी भरे एक हौद में रख दिया और जल्द ही इस बात की सूचना वन-विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने मगरमच्छ के बच्चे को कब्जे में लेकर उसे मेजा के ददरी जलाशय में छोड़ दिया। इस दौरान वन रक्षक अरविंद कुमार, नीटू शर्मा, शीतला बख्श सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

Visited 167 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर