चुनाव के पहले चरण में वोट देने आई दुनिया की सबसे छोटी महिला…. | Sanmarg

चुनाव के पहले चरण में वोट देने आई दुनिया की सबसे छोटी महिला….

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो चुका है। ऐसे में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने भी आकर वोट डाला है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को शुरु हो गया है। पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हो रही है। बता दें क‌ि इस चुनाव में 1625 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न राज्यों में पोलिंग बूथों पर वोटर्स की कतार लगी हुई हैं। पुरुष हो या महिला, बुजुर्ग हो या युवा ज्यादातर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मतदान के बाद ज्योति ने कहा

बता दें क‌ि वोट डालने के बाद ज्योति आम्बे ने कहा ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने आज वोट दिया है। मैं सबसे यही कहने आई हूं कि यह हमारा कर्तव्य है। हम इस देश के नागरिक हैं तो हमें वोट देना चाहिए। यह हमारा हक है। मैं आप सभी से यही अपील करती हूं कि मैंने वोट दिया है। मेरे माता-पिता ने भी वोट दिया है तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए आइए।’ बता दें क‌ि PM मोदी से लेकर, अमित शाह समेत देश की कई बड़े नेताओं ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। कई दिग्गज अपने-अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने भी पहुंचे।

Visited 37 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर