अहमदाबाद का एक कारोबारी परिवार कार से इंग्लैंड की यात्रा के लिए रवाना हुआ है। करीब 70 साल पुरानी खरीदी हुई विंटेज कार के साथ कई देशों से गुजरते हुए इंग्लैंड जाएंगे। कार से 12 हजार किमी की यात्रा तय करने के पीछे का कारण काफी दिलचस्प है।
नई दिल्ली: 15 अगस्त को अहमदाबाद के एक कारोबारी दमन ठाकोर ने 1950 में ब्रिटेन में निर्मित अपनी पुरानी विंटेज कार ‘लाल परी’ को लेकर इंग्लैंड की यात्रा पर निकल गए। इस दौरान परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद हैं। 16 देशों की यात्रा करते हुए वह दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी कारखाने तक पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं, इस विंटेज कार की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।
खास है विंटेज कार ‘लाल परी’
‘1950 एमजी वाईटी’ कार कई सालों से उनके परिवार के साथ जुड़ा है। ‘लाल परी’ के नाम से प्रसिद्ध इस कार को लेकर वह इंग्लैंड के उस कंपनी में जाएंगे जहां यह कार बनी है। कार का निर्माण दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी कारखाने हुआ था। 15 अगस्त के दिन यह कार सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से रवाना हुई थी।
इन देशों से होकर गुजरेगी यात्रा
यात्रा के लिए रवाना होते समय ठाकोर ने कहा कि 73 साल पुरानी ब्रिटिश कार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, परिवार की तीन पीढ़ियों को लेकर भारत से ब्रिटेन की निजी यात्रा पर रवाना हुई है। अहमदाबाद से शुरू हुई यात्रा का पहला पड़ाव मुंबई पहुंचा। यहां से वह दुबई के लिए रवाना होंगे। इसके बाद ईरान, अजरबैजान, तुर्की, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और अन्य देशों से होते हुए इंग्लैंड पहुंचेंगे। वहीं, इस यात्रा को लेकर कोई समय तय नहीं की गई है। इस यात्रा में उनके साथ परिवार के सदस्यों में खुद दमन ठाकोर (50), उनके पिता (75), बेटी (21) और कुछ करीबी दोस्त शामिल हैं।
माता-पिता को समर्पित है यात्रा
अमीन इक्विपमेंट के प्रबंधन साझेदार दमन ठाकोर ने कहा कि यह सड़क यात्रा वह अपने माता पिता को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने दीवाली की छुट्टियों के दौरान दूर की यात्राएं कार से करने को लेकर उनके शौक को बढ़ाया।
स्टर्लिंग सिल्वर से सजी है कार
ठाकोर ने कहा कि ‘लाल परी’ के हुड पर विशेष रूप से सरदार पटेल स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का एक स्टर्लिंग सिल्वर मोनोग्राम को लगाया है। जो यात्रा पूरी करने के बाद इंग्लैंड के लोगों को भारत के लोगों की ओर गिफ्ट में दिया जाएगा।