तो ऐसे आई थी आइसक्रीम में कटी हुई उंगली, पुलिस ने खोला राज… | Sanmarg

तो ऐसे आई थी आइसक्रीम में कटी हुई उंगली, पुलिस ने खोला राज…

मुंबई: कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि आइसक्रीम से कटी हुई उंगली निकली है। इस घटना की देश भर में चर्चा हुई थी। इसके मामला सामने आने पर जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी जांच की गई। इसके बाद पुलिस ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। अब जाकर पुलिस ने बताया क‌ि संभवत: यह उंगली किसी कर्मचारी की हो सकती है।


उंगली का हुआ DNA टेस्ट…

बता दें क‌ि जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि जिस दिन कर्मचारी के साथ यह दुर्घटना हुई थी, उसी दिन यह आइसक्रीम पैक की गई थी। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि यह उंगली फैक्ट्री स्टाफ की है या नहीं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि आखिर यह उंगली किस की हो सकती है। बता दें कि भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक (एफएसएसएआई) ने कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया था। साथ ही अधिकारियों ने फैक्ट्री का दौरा भी किया था। एफएसएसएआई का कहना है कि कंपनी ने जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया है। फैक्ट्री को सील किया जा चुका है। कंपनी के खिलाफ खाद्य पदार्थों में मिलावट करने का आरोप लगा है। बता दें कि मुंबई के 26 वर्षीय डॉक्टर ओरलेम ब्रैंडन सेराओ ने अपनी बहन द्वारा ऑनलाइन आइसक्रीम मंगाई थी।आइसक्रीम को आधा खाने के बाद उन्हें कुछ गड़बड़ लगी। जब उन्होंने देखा, तो उसमें इंसानी उंगली का टुकड़ा नजर आया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।

Visited 192 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर