तो ऐसे आई थी आइसक्रीम में कटी हुई उंगली, पुलिस ने खोला राज…

शेयर करे

मुंबई: कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि आइसक्रीम से कटी हुई उंगली निकली है। इस घटना की देश भर में चर्चा हुई थी। इसके मामला सामने आने पर जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी जांच की गई। इसके बाद पुलिस ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। अब जाकर पुलिस ने बताया क‌ि संभवत: यह उंगली किसी कर्मचारी की हो सकती है।


उंगली का हुआ DNA टेस्ट…

बता दें क‌ि जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि जिस दिन कर्मचारी के साथ यह दुर्घटना हुई थी, उसी दिन यह आइसक्रीम पैक की गई थी। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि यह उंगली फैक्ट्री स्टाफ की है या नहीं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि आखिर यह उंगली किस की हो सकती है। बता दें कि भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक (एफएसएसएआई) ने कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया था। साथ ही अधिकारियों ने फैक्ट्री का दौरा भी किया था। एफएसएसएआई का कहना है कि कंपनी ने जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया है। फैक्ट्री को सील किया जा चुका है। कंपनी के खिलाफ खाद्य पदार्थों में मिलावट करने का आरोप लगा है। बता दें कि मुंबई के 26 वर्षीय डॉक्टर ओरलेम ब्रैंडन सेराओ ने अपनी बहन द्वारा ऑनलाइन आइसक्रीम मंगाई थी।आइसक्रीम को आधा खाने के बाद उन्हें कुछ गड़बड़ लगी। जब उन्होंने देखा, तो उसमें इंसानी उंगली का टुकड़ा नजर आया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।

Visited 60 times, 1 visit(s) today
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

मंत्री ने कहा, निगम करेगा एफआईआर, पुलिस करेगी गिरफ्तार सफेद लाइन के भीतर होंगे स्टॉल वाले और अवैध पार्किंग पर
गिरीश पार्क थाने की पुलिस श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ के प्लास्टिक शेड हटाते हुए कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता
कोलकाता : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की।
जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास,
एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
ऊपर