नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ BJP में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, इनके साथ कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायक और पूर्व विधायक भी BJP में शामिल हो सकते हैं। अपने बेटे नकुलनाथ के साथ कमलनाथ आज दोपहर को दिल्ली पहुंचे हैं जिसके बाद सूत्रों से जानकारी मिली है कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि इस्तीफे को लेकर अभी तक कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद कमलनाथ नाराज बताए जा रहे थे। फिलहाल दिल्ली में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। ऐसे में अटकलें है कि इस दौरान कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, BJP में शामिल होने को लेकर कमलनाथ ने कहा था कि जो भी फैसला लिया जाएगा तो तुरंत जानकारी दी जाएगी।
9 बार सांसद रहे हैं कमलनाथ
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ 9 बार सांसद रह चुके हैं। अभी उनके बेटे नकुलनाथ वहां से सांसद हैं। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के जीतने के पीछे कई कारण बताए जाते हैं। उन्होंने इस इलाके में स्कूल-कॉलेज, खुलवाए, इसके अलावा वेस्टर्न कोलफील्ड्स और हिंदुस्तान यूनिलिवर जैसी कंपनियां, क्लॉथ मेकिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की देन भी कमलनाथ को ही जाता है।