कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र से हटाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर | Sanmarg

कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र से हटाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

नई दिल्ली : कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर सामने आई खबरों के बीच देश में कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी गई है। अब डाउनलोड किए जा रहे प्रमाणपत्रों में तस्वीर की जगह सिर्फ प्रधानमंत्री का संदेश लिखा आ रहा है, जिसमें लिखा है, ‘भारत एक साथ कोविड 19 को हरा देगा।’ प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर सफाई दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

वैक्सीन प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री की तस्वीर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने हटाया है। मंत्रालय के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के कारण प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को प्रमाणपत्र से हटाया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है, जब प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाई गई हो। इससे पहले विधानसभा चुनावों के समय भी यह प्रक्रिया हुई थी।

 

Visited 111 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर