बदायूं: यूपी के बदायूं में दो बच्चों की दिल दहला देने वाली हत्या के मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। घर में घुसकर दो नाबालिग बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR रिपोर्ट भी सामने आ गई है। FIR रिपोर्ट में बदायूं हत्याकांड को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में बच्चों के पिता ने साफ कहा कि वारदात वाले स्थल पर आरोपी साजिद का भाई जावेद भी मौजूद था। साजिद 5 हजार रुपये की मदद मांगने के बहाने से घर में घुसा था।
FIR रिपोर्ट में पिता ने बताई पूरी सच्चाई
बच्चों की मां ने साजिद से कहा था कि वह पैसे अभी लाकर दे रही है। तभी साजिद ने कहा पीयूष से पुडिया लाने को कहा और वह पुडिया लेने चला गया। फिर साजिद ने बच्चों की मां से कहा कि पता नहीं आज मेरा मन घबरा रहा है थोड़ा छत पर घूम लेता हूं। साजिद ने आयुष से पानी लाने को कहा और उसने अपने भाई जावेद को भी अन्दर बुला लिया। जावेद साजिद तथा मेरे दो लड़के आयुष और आहान उनके साथ ऊपर चले गये।
ऐसे हाथ में आया आरोपी
जब बच्चों की मां पैसे लेकर बाहर आई तो साजिद व जावेद जीने से उतर रहे थे साजिद व जावेद के पास खून में सनी हुई छुरी थी। और उन्होने महिला (बच्चों की मां) को देखते ही कहा कि आज मैने अपने काम पूरा कर दिया है। उनके हाथ में छुरी देखकर मेरी महिला एकदम घबराकर चिल्लाई तो मोहल्ले के काफी लोग आ गये। जिन्होंने साजिद-जावेद पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान जावेद वहां से भाग गया और साजिद को भीड़ ने पकड लिया। जब महिला ने ऊपर जाकर देखा तो दोनों लड़के खून से लथपथ थे तथा उनकी मृत्यु हो चुकी थी। तभी जावेद ने मेरे पुत्र पीयूष को भी जान से मारने की नियत से छूरी से वार किया जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आयी।
कोई दुश्मनी नही थी
FIR में कहा गया है कि इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने साजिद को पुलिस के हवाले कर दिया । मौके पर काफी भीड़ आ गई जिनमें काफी आक्रोश था। भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर साजिद वहां से भाग निकला। बच्चों के पिता का कहना है कि साजिद व जावेद से मेरी कोई दुश्मनी नहीं थी। मुझे पता नहीं इन दोनों ने मेरे बच्चो की हत्या क्यों की।
बच्चे की मां ने क्या कहा ?
मां ने रोते हुए पूरी घटना के बारे में बताया कि हत्या का कोई कारण नहीं थी। वो दुकान पर आया था.. उसने कहा भाभी पांच हजार रुपये उधार दे दो.. कुछ मदद चाहिए…तो मैंने पांच हजार रुपये निकाले और उसे दे दिए.. इसके बाद वो वहां पर खड़ा हो गया और कहा कि, मेरी पत्नी की अस्पताल में भर्ती है उसकी डिलीवरी के लिए ग्यारह बजे का टाइम दिया है। मैंने इनके पापा से बात की, तो उन्होंने कहा कोई बात नहीं उसे पैसे दे दो, वो सुबह दे देगा..अच्छे हैं कोई दिक्कत नहीं है। मुझसे तो कोई दुश्मनी नहीं थी.. अब इनसे करवाया गया है.. या फिर क्या हुआ.. अब वही बता सकता है कि क्या हुआ..क्यों उसने ये किया?
संगीता ने बताया कि “जावेद बाहर खड़ा था, जब वो (साजिद) आया तो उसने चाकू छुपाया हुआ था। उसके हाथ में नहीं था। वो आया तो मैंने कहा कोई बात नहीं.. बैठो चाय पीकर जाना..फिर वो बच्चे को बहलाते हुए पार्लर में ले गया.. वहां से उसे ऊपर ले गया और फिर दरवाजा बंद कर लिया, पहले आयुष को मारा और फिर मेरे छोटे का मार दिया।”
ये कहते हुए संगीता बिलखकर रोने लगी और कहा, उसने (साजिद) दूसरे बच्चे पर भी हमला किया लेकिन उसका चाकू गिर गया, जिसके बाद बेटे ने चाकू को दूर फेंक दिया। चाकू फेंकते ही वो भागते हुए नीचे आया। हम बस यही चाहते हैं कि उससे हमारे सामने पूछताछ की जाए कि उसने ऐसा क्यों किया? हमारी उससे कोई रंजिश नहीं थी, जावेद ही बताएगा कि उसने ये क्यों किया..किसी ने करवाया या उसने खुद किया है।
संबंधित समाचार:
- फोन नंबर ब्लॉक किया तो महिला की हत्या कर शव तीन…
- Sambhal Violence : पुलिस के गिरफ्तारियां नहीं रोकने…
- उपासना स्थल कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12…
- मणिपुर में एनआईए की जांच के दायरे में कुकी उग्रवादी
- Noida Farmers Protest : यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो…
- जयनगर में कक्षा 4 की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या…
- ‘50 पैसे’ का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- बदायूं में जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर होने…
- रेलवे के निजीकरण का प्रश्न ही नहीं : वैष्णव
- अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, सीए सहित…
- सेंगर की सजा निलंबित करने की याचिका पर कोर्ट ने…
- महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्र सरकार से जवाब तलब
- भोपाल त्रासदी : 28 जजों की सुनवाई के बाद भी पीड़ितों…
- हुगली में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बम विस्फोट…
- कला में समाज के विचारों को आकार देने की शक्ति: जावेद अख्तर