नई दिल्ली: मंकी पॉक्स वायरस कुछ साल पहले तक एक ही देश के एक हिस्से तक सिमटा हुआ था। लेकिन साल 2022 में मंकी पॉक्स वायरस पहली बार एक देश से दूसरे देश में पहुंचा। इस बार भी मंकी पॉक्स वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। इस बार ये वायरस दक्षिण अफ्रीका और यूरोप के बाद पाकिस्तान तक पहुंच गया है। वायरस जिस तेजी से पांव पसार रहा है, उसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन इसके लिए ग्लोबल अलर्ट जारी कर चुका है। इस वायरस से जुड़ी खबरों को देखकर जाहिर तौर पर आम लोग परेशान हैं और ये जानना चाहते हैं कि क्या मंकी पोक्स वायरस भी कोरोना वायरस जितना ही घातक और तेजी से फैलने वाला हो सकता है।
गर्भवती महिलाएं और बच्चे रहें सावधान
आपको बता दें कि ये वायरस ऐसे लोगों को आसानी से अपना शिकार बनाता है, जिनकी इम्यूनिटी कुछ कम होती है। ऐसे लोगों में प्रेग्नेंट महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उनका कहना है कि बच्चे स्कूल जाते हैं या किसी और जगह मिलते हैं, तो बहुत पास पास रहते हैं। साथ ही उनमें शेयरिंग की आदत भी होती है। जिसकी वजह से कोई भी संक्रमण उनके बीच तेजी से फैलता है और वो ज्यादा रिस्क पर होते हैं। बता दें कि मंकी पॉक्स वायरस के बढ़ते कदमों को देखकर लोगों को ये चिंता है कि क्या ये वायरस भी कोरोना वायरस की तरह खतरनाक है। डॉक्टरों के मुताबिक ये वायरस कोरोना वायरस जितना खतरनाक नहीं है। ये उतना तेजी से फैलता है और न ही इतना घातक है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इस वायरस की मौजूदगी को लेकर लापरवाह हुआ जा सके। इमरजेंसी मेजर्स लेना और लोगों को अवेयर होना बहुत जरूरी है।
Visited 58 times, 1 visit(s) today