
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार सुबह केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा तब हुआ जब मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट किए जा रहे केस्ट्रल एविएशन के हेलीकॉप्टर को एमआई-17 एयरक्राफ्ट की मदद से ले जाया जा रहा था। लगभग सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर को गिराना पड़ा। जानकारी के अनुसार, 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान इस हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। खराबी ठीक कराने के लिए इसे एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। हालांकि, उड़ान के दौरान एमआई-17 का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा।