केदारनाथ में बड़ा हादसा: आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर, MI-17 से टकराकर हुआ क्रैश

केदारनाथ में बड़ा हादसा: आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर, MI-17 से टकराकर हुआ क्रैश
Published on

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार सुबह केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा तब हुआ जब मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट किए जा रहे केस्ट्रल एविएशन के हेलीकॉप्टर को एमआई-17 एयरक्राफ्ट की मदद से ले जाया जा रहा था। लगभग सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर को गिराना पड़ा। जानकारी के अनुसार, 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान इस हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। खराबी ठीक कराने के लिए इसे एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। हालांकि, उड़ान के दौरान एमआई-17 का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा।

जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि….
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था, और किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। घटना के बाद बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि केस्ट्रल एविएशन का यह हेलीकॉप्टर 24 मई को तमिलनाडु के 6 पैसेंजर लेकर केदारनाथ जा रहा था। हेलीपैड से 100 मीटर पहले ही इसका बैलेंस बिगड़ गया था और हवा में कई बार लहराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इसके बाद से यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ में खड़ा था और शनिवार को इसे मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था जब यह हादसा हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in