लालू-तेजस्वी-राबड़ी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार | Sanmarg

लालू-तेजस्वी-राबड़ी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

नई दिल्ली : सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर इस चार्जशीट में तेजस्वी यादव के अलावा आरोपी के तौर पर कई अन्य लोगों का नाम शामिल है। कोर्ट को सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्युटर DP सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले भी चार्जशीट दाखिल की गई थी, लेकिन बावजूद इसके अब नई चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट के दाखिल होने के बाद लालू फैमिली पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। सिंह ने कहा, कोर्ट को यह भी बताया गया है कि लालू समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ धाराओं को लेकर मंजूरी का इंतजार है।
क्या है मामला?

दरअसल लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन का यह मामला साल 2004 से लेकर 2009 से बीच का है। तब केंद्र की सत्ता में यूपीए-1 की सरकार थी और लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोपों में कहा गया कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए इंडियन रेलवे के ग्रुप डी पदों पर नियमों को ताक पर रखते हुए कई लोगों की नियुक्तियां हुई थीं। इसके लिए न तो कोई पब्लिक नोटिस जारी किया गया और न ही विज्ञापन। इसके एवज में जिन लोगों को नौकरियां मिली थीं, उन्होंने लाभार्थी कंपनी एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को अपनी जमीन दे दी थी। फिलहाल सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उस पर सुनवाई की कोई तारीख सामने नहीं आई है। 12 जुलाई को यह मामला पहले से ही सूचीबद्ध है।

क्या हैं सीबीआई के आरोप?

लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा और हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य लोगों को सीबीआई ने इस केस में आरोपी बनाया है। सीबीआई का आरोप है कि जिन लोगों की रेलवे में भर्ती के लिए जमीनें ली गईं, उनको लालू यादव ने अपने परिजनों के नाम कराया। सीबीआई ने आरोप लगाया कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए 7 अयोग्य कैंडिडेट्स को रेलवे में जॉब दी थी। ईडी ने तो यहां तक कहा था कि कुछ कैंडिडेट्स के आवेदनों को अप्रूव करने में जल्दबाजी की गई। कुछ की एप्लिकेशन्स को तो 3 दिन में ही मंजूरी दे दी गई थी।

Visited 128 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर