भुवनेश्वर : ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर सोमवार को पूर्वाज़्न 11 बजे तक करीब 21.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एन। बी। धल बताया कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। पूर्वाज़्न 11 बजे तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। सीईओ ने बताया कि 70 ‘बैलेट यूनिट’, 89 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 167 वीवीपैट को गड़बड़ियों के कारण बदला गया है। बता दें कि सुबह सात बजे से पूर्वाज़्न 11 बजे तक 79.69 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 21.07 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। सुंदरगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदान अधिकारी के बेहोश होने की भी सूचना मिली थी।
ओडिशा में 11 बजे तक करीब 21.07 % मतदान….
Visited 39 times, 1 visit(s) today