मुझे मारा, गाली दी कोई बात नहीं, पर पंजाब का क्या होगा: कंगना | Sanmarg

मुझे मारा, गाली दी कोई बात नहीं, पर पंजाब का क्या होगा: कंगना

चंडीगढ़: चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर CISF की एक महिला सिपाही ने सांसद बनी कंगना रनौत पर हाथ उठाया है। इसके बाद कंगना ने बयान दिया है कि ‘मुझे चेहरे पर मारा गया, गाली दी गई; मैं सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में आतंकवाद को लेकर चिंतित हूं। बता दें कि दिल्ली जा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कंगना के विमान में सवार होने से पहले हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान सीआईएसएफ सिपाही ने कथित रूप से अभिनेत्री को थप्पड़ मारा। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाली कंगना ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार मतों से शिकस्त दी थी।

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर