छिड़ने वाला है ईरान-इजरायल युद्ध ! | Sanmarg

छिड़ने वाला है ईरान-इजरायल युद्ध !

तेल अवीव ः इजरायल और ईरान के बीच तनाव खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है, जिससे इन दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ने की आशंका गहरा गई है। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने इजरायल को सचेत किया है कि ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में ईरान कुछ घंटों के अंदर इजरायल में बड़ा हमला कर सकता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को 24 से 48 घंटे में इजरायल पर हमले की आशंका जताई।यह है कारण : 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था, जिसमें ईरान के वरिष्ठ कमांडर रेजा जहेदी समेत 7 सैन्य अधिकारी मारे गए थे। ईरान ने अपने कमांडरों की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है और इजरायल को अंजाम भुगतने को कहा है। अमेरिका ने इजरायल में अपने नागरिकों को बड़े शहरों से बाहर न निकलने एडवाइजरी जारी की है। भारत ने भी शुक्रवार को परामर्श जारी कर दिया।ईरान ने की हमले की पूरी तैयारी : अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन और दर्जनों मिसाइलों को इजरायल के अंदर सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए तैयार कर लिया है। शुक्रवार देर रात या शनिवार को किसी भी समय ईरान इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के लिए इतने बड़े हमले से बचाव करना मुश्किल होगा। जवाबी हमले और जंग को अधिक फैलने के डर से ईरान छोटे हमले का विकल्प चुन सकता है।ईरान ने अभी तक नहीं किया खुलासा : तेहरान ने यह नहीं बताया है कि वह इजरायल के खिलाफ कब और कैसे जवाबी हमला करेगा। इसलिए यह साफ नहीं है कि खतरा कितना बड़ा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने बुधवार को कहा था कि इजरायल को सजा मिलनी चाहिए और जरूर मिलेगी। बड़ी आशंका है कि अगर ईरान का इजरायल पर सीधा हमला होता है तो गाजा में चल रही जंग मध्य पूर्व के बड़े इलाके में फैल जाएगी। लेबनान में ईरान का प्रॉक्सी हिजबुल्लाह पहले ही इजरायल के खिलाफ सक्रिय है।युद्ध की आशंका : ईरान ने इजरायल पर हमला किया तो न केवल इजरायल, बल्कि उसका सहयोगी अमेरिका भी पलटवार करेगा। पलटवार में सबसे पहले ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया जाएगा, ताकि ईरान परमाणु बम बनाने के जितना करीब पहुंचा है, उस पर पानी फेरा जा सके। इससे मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ने की आशंका है।

 

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर