Iran-Israel tension ‘escalating every minute’ : भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया | Sanmarg

Iran-Israel tension ‘escalating every minute’ : भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

– एअर इंडिया ने ईरान के एयरस्पेस का इस्तेमाल बंद किया
नई दिल्ली : ईरान-इजराइल में तनाव बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान 2 दिन के भीतर इजराइल पर अटैक कर सकता है। इस बीच अमेरिका ने अपना वॉरशिप इजराइल भेजा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर USS ड्वाइट आइजनहावर लाल सागर के रास्ते इजराइल पहुंच रहा है। ये ईरान की तरफ से दागी जाने वाली मिसाइल और ड्रोन को रोकने में सक्षम है। इधर, भारत समेत 6 देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और जर्मनी ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी गई है। दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी। इसी बीच भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया और एअर इंडिया ने ईरान के एयरस्पेस का इस्तेमाल बंद कर दिया।

 

Visited 55 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर